## बार बार ‘नया’ होना ही बड़ा होना है…
#Doorbeen
आज ‘Nvidia फॉर्मूले’ की बात करना चाहता हूँ..
क्या इसके बारे में जानते हैं आप ?
यदि जान गए, समझ गए और अपना लिया… तो बहुत फायदा होगा
![[Pub-3-jumps-of-nvidia.webp|400]]
*AI से कहा कि Nvidia के ग्राफ़िक्स कार्ड पर आधारित रॉकेट बनाओ और लॉंच करो, तो ये बना…*
Nvidia का Logo आपने कभी न कभी कंप्यूटर और लैपटॉप पर ज़रूर देखा होगा.. एक हरे रंग का स्टिकर चिपका रहता था जिस पर ये लोगो होता था.. आपने सोचा होगा कि ये Nvidia होगा कुछ चिप-विप, हमें क्या ! लेकिन इस कंपनी ने जो 3 छलाँगे लगाईं, वो शानदार हैं, नोट करने और सीखने लायक हैं।
###### पहली छलांग
30 साल पहले, Nvidia एक गेमिंग कंपनी थी। जो गेम नहीं बनाती थी… लेकिन graphic processing units यानी GPU कार्ड बनाती थी। इस कार्ड को कंप्यूटर में लगा दें तो कंप्यूटर की गणना करने की शक्ति बढ़ जाती है। इसकी वजह से वीडियो गेम खेलने का अनुभव बेहतर होता चला गया। फिर कंप्यूटर के वीडियो संबंधी कामकाज इसी के हवाले होने लगे। Nvidia को ज़बरदस्त सफलता मिली।
###### दूसरी छलांग
क्रिप्टोकरंसी के दौर ने दस्तक दी तो Nvidia अचानक क्रिप्टो वाले कामकाज के लिए ज़रूरी कंपनी बन गई। बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टो करेंसी कमाने का एक तरीका है क्रिप्टो माइनिंग, इसके लिए GPU यानी कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले ग्राफिक्स कार्ड का उपयोग होने लगा। और इस काम के लिए सबसे कारगर साबित हुए Nvidia के GPU. ये कार्ड लगाकर दुनिया के तमाम देशों में, बल्कि अपने भारत में भी क्रिप्टो माइनिंग हुई, लोग घर में बेसमेंट में दुकान में या फार्म हाउस टाइप जगह पर ढेर सारे ग्राफिक्स कार्ड खरीदकर माइनिंग शुरु कर देते थे। Nvidia चिप की शक्तिशाली प्रोसेसिंग की मदद से जटिल गणनाएं होती थीं और कंप्यूटर्स की इस डिजिटल मज़दूरी के बदले बिटक्वाइन और ईथर जैसी क्रिप्टोकरंसी मिलती थी। तब भविष्य पर नज़र गड़ाए रखने वालों ने खूब पैसा कमाया, लेकिन सबसे ज़्यादा कमाया, Nvidia ने।
###### तीसरी छलांग
ये सब अच्छा चल रहा था, पर उसी के बीच Nvidia तीसरी छलांग लगाने की तैयारी कर रहा था। Nvidia का प्लान था धीरे धीरे खुद को एक एआई कंपनी बनाना। क्योंकि AI के युग में खुद को ज़रूरी बना लेना ही भविष्य की कुंजी है।
आपको हैरानी होगी कि AI Model ChatGPT को शक्ति और प्रोसेसिंग की पावर देने वाले सुपरकंप्यूटर में दस हज़ार से भी ज़्यादा Nvidia Card हैं। और ऐसा अनुमान है कि अब तमाम AI कंपनियों को भी Nvidia की टेक्नोलॉजी की ज़रूरत पड़ने वाली है।
==ये तीन छलांगें हैं, जो बताती हैं कि सही समय पर खुद को बदलने और अपग्रेड करने का क्या असर होता है।==
तकनीक के बाज़ार पर पकड़ रखने वाले विशेषज्ञों ने दावा किया कि Nvidia की कमाई में पचास प्रतिशत से भी ज़्यादा का इज़ाफा होगा। इस सेंटिमेंट पर Nvidia के शेयर रॉकेट की तरह उड़े और इस कंपनी ने AI Chips पर आधारित प्रोडक्ट्स की झड़ी लगा दी
यानी सही समय पर किया गया बदलाव रॉकेट बना देता है और नहीं किया तो रोड पर ला देता है, नोकिया, ब्लैकबेरी.. ऐसे तमाम उदाहरण भरे पड़े हैं… इसलिए अपना फ़ोकस नये पर बनाए रखिए, बार बार नया होना ही बड़ा होना है, यही सूत्र है...
2023-06-27
###### Update: 2025-07-11
>Nvidia का मार्केट कैपिटल 4 ट्रिलियन डॉलर के पार है यानी आज अगर Nvidia कोई देश होता तो अमेरिका, चीन, जर्मनी, भारत और जापान के बाद मार्केट कैपिटल के हिसाब से ये दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया होता। ये कंपनी Apple, Microsoft, Amazon, Alphabet और Meta... इन सबसे आगे है। 2025 में इस कंपनी के शेयर 20% बढ़े हैं और 2023 से अब तक 1000% बढ़े हैं।