## डंक दिवस vs मधुमक्खी दिवस #Doorbeen आज के ज़माने में डंक दिवस तो रोज़ होता है, इसकी तो आपको आदत पड़ गई होगी लेकिन आज WorldBeeDay यानी विश्व मधुमक्खी 🐝 दिवस है 🐝 मधुमक्खी शानदार जीव है, जिससे हम हमेशा डरते आए हैं, भले ही पर्यावरण के संतुलन में उसका अहम योगदान हो, वो शहद देती हो, पर ये डर जाता नहीं। 🐝 मधुमक्खी देखते ही डंक का ख्याल आता है। सोचिए क्या पर्सनालिटी है, काम नहीं डंक दिखता है, और मधुमक्खी को दूर से नमस्ते करके शहद का सेवन करने की सलाह मिलती है। 🐝 जब भी मधुमक्खी का ज़िक्र होता है, मुझे एक सूफ़ी कहावत याद आती है “ एक मधुमक्खी को करुणा के भाव से पकड़िए और ये समझिए कि करुणा की सीमाएँ क्या हैं ” 🐝 मधुमक्खियों को अपना दिवस कहां मनाना चाहिए ? इसका जवाब मैंने AI की मदद से ढूंढा, तस्वीर ये रही ![[Pub-Bee-Day-Sting-Day.webp|400]] 2023-05-20