## रणछोड़ दियासलाई
#Doorbeen
![[Pub-compromise.webp|400]]
वो दियासलाई रणछोड़ थी
उसने मन में बारूद भरा होने पर भी शांति चुनी
रणछोड़ होना..
यानी समझौता करना
यानी एक ज्वलंत समस्या का सरल तात्कालिक समाधान
कई बार पीछे हटना… हारना ही हो.. ये ज़रूरी नहीं
रणछोड़ कहे जाने पर श्रीकृष्ण कहते हैं
नाम में क्या रखा है, परिणाम पर विचार करना चाहिए
और मथुरा छोड़ देते हैं…
द्वारिका असल में एक रणछोड़ दियासलाई का खुद को दिया वचन है
कि आग से बचा जाएगा.. कुछ नया रचा जाएगा
2024-07-14