## किसके प्रश्न का उत्तर देना चाहिए 1. शास्त्रसम्मत है कि कोई छल से प्रश्न पूछे तो उत्तर मत दो, जिज्ञासु होकर पूछे तब दो। 2. कोई नीचा दिखाने के लिए, अपने ज्ञान के प्रदर्शन मात्र के लिए प्रश्न पूछे तब मौन ही उचित है। 3. सत्यान्वेषण के हेतु प्रश्न पूछे तब उत्तर देना चाहिए। 4. कोई बहुत बड़ा प्रश्न पूछ ले किंतु उत्तर जानने योग्य उसमें ज्ञान न हो तब केवल मुस्कुराना चाहिए। 5. उत्तर न पाकर प्रश्नकर्ता और अन्य यदि मूर्ख माने तो उसे शिरोधार्य करना चाहिए। 6. जिस प्रश्न का उत्तर न पता हो उसके लिए समय माँगकर उसका अन्वेषण करना चाहिए। (श्रीमद्विद्यारण्य स्वामी की पुस्तक अनुभूतिप्रकाश पर आधारित) #LearningLounge #books