## Ghibli Style Art = सुकून का घर
#Doorbeen
![[Pub-sidtree-studio-ghibli-style.webp|400]]
साल था 1982…
जापान में Hayao Miyazaki नाम के एक आर्टिस्ट ने Nausicaä of the Valley of the Wind नाम की मंगा (Manga) Comics बनाई। इसमें एक लड़की थी, जो जहरीली गैस से भरी दुनिया में भी शांति और हरियाली का सपना देखती थी। इसे जापान की एक प्रसिद्ध मैगजीन Animage में फरवरी 1982 में छापा गया।
ये कहानी इतनी हिट हुई…कि लोगों ने कहा – “इस पर फिल्म बनाओ!”
दोनों ने जीतोड़ मेहनत की...अपनी किस्मत आज़माई, फिर मार्च 1984 में वो फिल्म आई… और सुपरहिट हो गई!
इसके बाद — Miyazaki और उनके दोस्त Isao Takahata ने हिम्मत जुटाई और 1985 में Studio Ghibli शुरू कर दिया।
इसी के साथ दुनिया के सामने आया एक ऐसा आर्ट स्टाइल…
जो न तो बच्चों के लिए ‘बेवकूफी’ था,
न बड़ों के लिए ‘बोरियत भरा’ —
बल्कि एक ऐसी दुनिया, जहाँ सबका दिल लग जाता है।
आप Ghibli Style को सुकून का घर भी कह सकते हैं
जब Hayao Miyazaki और Isao Takahata ने Studio Ghibli की शुरुआत की, तो उनके पास बहुत बड़ा बजट या बड़ी कंपनी का सपोर्ट नहीं था। बस एक सूत्र था कि बच्चों को ‘ऊँच-नीच’ समझाने वाले कंटेंट की ज़रूरत नहीं है — बल्कि उन्हें संवेदनशील, गहरी और सुंदर कहानियाँ चाहिए। इसलिए उन्होंने एक ऐसा स्टाइल बनाया जिसमें कलात्मकता, भावनाएं और प्रकृति का सम्मान था।
Ghibli स्टाइल सिर्फ आर्ट नहीं है…
ये एक एहसास है जो Studio Ghibli की फिल्मों से पहचान में आता है।
इसकी खासियत है -
- शांति का एहसास कराने वाले प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल
- डिजिटल होते हुए भी ऐसा लगता है जैसे हाथ से पेंट किया गया हो
- ये ऐसी शैली है जिसमें चेहरे भावनात्मक होते हैं, उनकी आंखों और भाव भंगिमाओं में गहराई होती है
- जंगल, आसमान, जानवर और जादुई दुनिया का मिश्रण होता है
- जो कहानी पेश की जाती है उसमें शांत लम्हे होते हैं जो मन में हमेशा के लिए Save हो जाते हैं
![[Pub-studio-ghibli.webp|400]]
Studio Ghibli के निर्माण के बाद जो पहली फिल्म बनी उसका नाम था Laputa: Castle in the Sky (1986). इसके अलावा Spirited Away (2001) ने Ghibli को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई — इस फिल्म ने ऑस्कर भी जीता था। आज Ghibli Style Art की एक ग्लोबल पहचान है, ये एक ऐसा आर्ट स्टाइल है जिसमें सादगी में भी जादू भर देने की क्षमता है।
#NotesOnArt : ये तस्वीर मेरी है जिसे मैंने AI की मदद से Ghibli Style में तैयार किया है। रेफरेंस के तौर पर अपनी तस्वीर देने के बावजूद, इसने मेरे चेहरे का जन्मजात निशान नहीं बनाया, तो मैंने खुद ही एप्पल पेंसिल से बना दिया 😂 इस शैली की खास बात है चेहरे पर दिखने वाला सुकून, मैं इस मन:स्थिति में रहना चाहता हूँ, इसे अपनी डिफॉल्ट सेटिंग बनाना चाहता हूँ, आपकी क्या राय है ?
2025-03-30