## Honest Infrastructure #NotesOnNews वो कौन से इंजीनियर थे, किस चक्की का आटा खाते थे.. कौन सा सामान, कौन सी तकनीक लगाते थे कि उनकी इमारतें दशकों या शताब्दियों तक टस से मस नहीं होती थीं। > तमिलनाडु में कावेरी नदी पर बना २००० साल पुराना कल्लनई बांध > चित्तौड़गढ़ का विजय स्तंभ > गुजरात में रानी उदयमति की वाव > कर्नाटक का गोल गुम्बज > आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी मंदिर का हैंगिंग पिलर > कोलकाता का 80 साल पुराना हावड़ा ब्रिज > 1914 में बनकर तैयार हुआ रामेश्वरम का पंबन ब्रिज > ये लिस्ट लंबी है... ![[Pub-Indian-Infra-Blues.webp|400]] > कमाल की बात ये है कि कथित तौर पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर.. बूंदों से घायल हो जाता है > मान्यता प्राप्त और पुरस्कारों से सुसज्जित एयरपोर्ट का हिस्सा गिर जाता है > और दशकों या शताब्दियों पुराने निर्माण मज़बूती से खड़े रहते हैं > आपको कई सड़कें ऐसी मिल जाएँगी जिन्हें दशकों से कुछ नहीं हुआ, > और ऐसी सड़कें भी हैं जो हर बदलते मौसम में गड्ढों की श्रृंखला में परिवर्तित हो जाती हैं। ==सारा खेल नीयत का है== दिल्ली में ==आसमान से बूँदे ही बरस रही थीं.. पत्थर नहीं…== ==जो Airport की छत गिर जाएगी== जो कुतर्क दिए जा रहे हैं उनके पीछे भ्रष्ट आचरण छुपा है जिस कंपनी और जिन अधिकारियों की ये कारस्तानी है उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए ==ये फलाना पार्टी या ढिमाका पार्टी के नंबर बढ़ाने या घटाने का विषय नहीं है== ==इस पर ज़ीरो टॉलरेंस होना चाहिए…== जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी जगह अपने किसी प्रिय व्यक्ति को एक सेकेंड के लिए भी आप नहीं देखना चाहेंगे। ![[Pub-Delhi-Airport-mishap.webp|400]] ये Infrastructure Failure से हुई हत्या है और ये बिना लापरवाही या भ्रष्टाचार के नहीं हो सकती। *2024-06-28*