## नदी.. थके हुए शहर का तकिया #SansarKaCCTV एक नदी होती है तो शहर को सिर टिकाने का सहारा मिल जाता है हम सब बिना नदी वाले सूखे शहर में रहते हैं शहर की गर्दन दर्द करती है उलटता.. पलटता.. करवटें बदलता है..रात भर सूजी हुई आंखों के साथ सुबह होती है नदी नाम की है, और थकान..राख बनकर प्रवाहित होती है --- संसार का CCTV 🌏 क्या है ? इसके पीछे का विचार क्या है ? उत्तर : [[Introducing Sansar ka CCTV]]