## पत्ते लीन हैं, ऋषि की तरह
#SansarKaCCTV
मोटी बूँदों की मार पड़ रही है
लेकिन ये पत्ते एकदम स्थिर
तप में लीन
किसी ऋषि की तरह
आँख बंद परंतु चित्त जागृत और आश्वस्त
कि तेज़ बारिश देर तक नहीं होती
भारी बूँद को भी
फिसलकर छिटकने का मार्ग दिया जा सकता है
आफ़त में आहत होने से बचने की ये मुद्रा.. अनमोल है
---
संसार का CCTV 🌏 क्या है ? इसके पीछे का विचार क्या है ?
उत्तर : [[Introducing Sansar ka CCTV]]