## Sparks of March 2025
#OnlySparks
![[Pub-SidTree-Sparks.webp|400]]
> [!tip] Sparks.. ये क्या है ? 💬 ख़्यालों का रजिस्टर
चिंगारियों से ख़्याल यहां रहते हैं, कुछ-कुछ कहते हैं। दिन भर जो चिंगारी की तरह दिलोदिमाग में कौंधता है, वो मेरे फोन, आईपैड या कंप्यूटर से यहां पहुंचता है। वैसे आपने कभी गौर किया है कि पहली बार जो विचार कौंधता है, उसके कच्चेपन में एक खास तरह की खुशबू होती है, फिर उसपर अनुशासन / तौर-तरीका चुपड़ दिया जाता है। मेरी कोशिश है कि साधना से साधे हुए के पीछे मौजूद कुछ कच्चा भी आपके सामने रखा जाए। हर महीने की अलग Spark डिजिटल बुकलेट बनाने के बारे में सोचा है। इसे खुली डायरी कह सकते हैं, मन में दस्तक देने वाली घटनाओं से उपजे ख़्यालों का रजिस्टर कह सकते हैं।
[ये idea कैसा लगा बताइयेगा ](mailto:
[email protected]?subject=Hi%20Siddharth&body=Write%20what%20you%20feel%20here.)
**पिछले रजिस्टर ये रहे**
- [[Sparks - November 2024]]
- [[Sparks - December 2024]]
- [[Sparks - January 2025]]
- [[Sparks - February 2025]]
---
###### 2025-03-14 at 4:51 PM
आज सड़कों पर लोग नहीं दिखे
हमने चेहरों पर खूब रंग लिखे
त्वचा की सीमा रेखा कैसे रोकेगी इन्हें
रंग जो उमड़ घुमड़कर उठे