## Sparks of November 2024 #OnlySparks ![[Pub-SidTree-Sparks.webp|400]] > [!tip] Sparks.. ये क्या है ? 💬 ख़्यालों का रजिस्टर चिंगारियों से ख़्याल यहां रहते हैं, कुछ-कुछ कहते हैं। दिन भर जो चिंगारी की तरह दिलोदिमाग में कौंधता है, वो मेरे फोन, आईपैड या कंप्यूटर से यहां पहुंचता है। वैसे आपने कभी गौर किया है कि पहली बार जो विचार कौंधता है, उसके कच्चेपन में एक खास तरह की खुशबू होती है, फिर उसपर अनुशासन / तौर-तरीका चुपड़ दिया जाता है। मेरी कोशिश है कि साधना से साधे हुए के पीछे मौजूद कुछ कच्चा भी आपके सामने रखा जाए। हर महीने की अलग Spark डिजिटल बुकलेट बनाने के बारे में सोचा है। इसे ओपन डायरी कह सकते हैं, मन में दस्तक देने वाली घटनाओं से उपजे ख़्यालों का रजिस्टर कह सकते हैं। [ये idea कैसा लगा बताइयेगा ](mailto:[email protected]?subject=Hi%20Siddharth&body=Write%20what%20you%20feel%20here.) ###### 2024-11-11 at 6:37 PM गलती/बेवक़ूफ़ी हमेशा वायरल होती है… क्योंकि मौलिक होती है… सत्य मन के Drafts में पड़ा रहता है, जिसे लोग अक्सर Edit करके पोस्ट करते हैं, या नहीं भी करते, ज़ाहिर है मौलिकता में काट-छाँट हो जाती है.. इसलिए वायरल नहीं होता ###### 2024-11-12 at 10:35 PM सफलता की जड़ में समाधान है, समाधान की जड़ में समस्या का बीज है यानी समस्या को पलट दो, तो सफलता है ###### 2024-11-23 at 9:41 AM विजय की संतुष्टि वाली डकार होती है, जबकि पराजय की एसिडिटी होती है ###### 2024-11-25 at 4:47 PM जो हासिल कर लिया, उससे मुक्ति भी होती है, विरक्ति भी शायद यही नये सृजन और जीवन भर बढ़ते रहने का आधार है ###### 2024-11-26 at 1:49 AM दैनिक खुशी भंडार हमारे यहां हर परिस्थिति में खुश रहा जाता है ###### 2024-11-27 at 12:59 AM कॉन्फ़्रेंस कलाकार : एक खास प्रजाति के मनुष्य जो तरह तरह के सेमिनार और कॉन्फ़्रेंस में पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर महीन कलाकारी दिखाते है