## चुनावी परीक्षा वर्ष 2024 ![[Pub-Elections-2024-AI-Cover.webp|400]] 2024 को संसार की AI वाली चुनावी परीक्षा का साल कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा क्योंकि इस बार ✳️ लोकतंत्र vs AI तंत्र वाला टकराव होगा ✳️ पहली बार दुनिया की आधी से ज़्यादा आबादी अपने देश में चुनाव का सामना करेगी ✳️ 70 देशों में चुनाव है, दुनिया के 4.2 अरब लोग चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे भारत इनमें से एक है। ✳️ सबसे बड़ा ट्रेंड होगा AI की मदद से फैलाई जाने वाली भ्रामक सूचनाएँ, खबरें, DeepFake Videos. Social Media से भ्रामक एजेंडा चलाना। नक़ली तस्वीरों और बयानों की बाढ़ आ सकती है। ✳️ GPT 4 को छोड़कर ज़्यादातर AI-models सस्ते हो चुके हैं। और चुनावों से छेड़छाड़ करने वाली एजेंसियों के लिए AI Models की मदद लेना कोई बड़ी बात नहीं है। दुनिया भर में लोकतंत्र पर स्टडी करने वाले कहते हैं कि कुछ देशों के चुनावी नतीजे अभी से ही लगभग तय है, जैसे रवांडा, माली, बांग्लादेश… बड़ी संख्या में ऐसे देश होंगे जहां पूरी चुनाव प्रक्रिया ही AI और सोशल मीडिया की मदद से हाईजैक हो जाएगी। ऐसे में चुनाव हाईटेक तो होंगे लेकिन लोकतांत्रिक होंगे या AI-तांत्रिक ये कहना मुश्किल है --- AI के साथ प्रयोग के तहत 1951 के लोकसभा चुनाव की एक तस्वीर को AI-रचित Deepfake Videos और फर्ज़ी सूचनाओं वाले युग में ले जाने को कहा, तो दिलचस्प नतीजे निकले, आप भी देखें ![[Pub-Elections-2024-AI-Post.webp|400]] 2024-01-05